सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput want to work with ekta kapoor again
Written By

एकता कपूर के साथ फिर से काम करना चाहते हैं सुशांत सिंह राजपूत

Ekta Kapoor
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो 'पवित्र रिश्ता' से की थी। इस सीरियल में उनके साथ अंकिता लोखंडे लीड रोल में थीं। उसके बाद सुशांत को बॉलीवुड में ब्रेक मिला। हाल ही में सुशांत ने एकता कपूर के साथ फिर से काम करने की इच्छा जताई है। 
 
सुशांत ने कहा कि वह किसी भी मंच पर एकता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। सुशांत से पूछा गया कि क्या वह एकता के साथ फिर से टेलीविजन पर काम करना चाहते है, तो उन्होंने जवाब में कहा, केवल टेलीविजन पर ही क्यों। मैं किसी भी मंच पर उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं। 
 
सुशांत ने कहा कि मेरे परिवार के अलावा अगर किसी व्यक्ति ने मेरे करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तो वह एकता मैडम हैं। इसलिए वह मुझसे जो भी कहेगी मैं उसका पालन करूंगा।
 
पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपुत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। इस शो में सुशांत, मानव के रोल में थे, वहीं अंकिता उनकी पत्नी अर्चना के रोल में थीं। शो के दौरान ही सुशांत और अंकिता को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। कई सालों की डेटिंग के बाद 2017 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थीं।
ये भी पढ़ें
सैफ अली खान की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज