• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput case rhea chakraborty charged for drugs supply
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 जुलाई 2022 (10:56 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदती थीं रिया चक्रवर्ती, हाई क्लास सोसायटी में भी करती थीं सप्लाई, एनसीबी का आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदती थीं रिया चक्रवर्ती, हाई क्लास सोसायटी में भी करती थीं सप्लाई, एनसीबी का आरोप | sushant singh rajput case rhea chakraborty charged for drugs supply
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स केस में फंसी रिया चक्रवर्ती की मुश्‍किलें कम नहीं हो रही है। ड्रग्स केस में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और अन्य लोगों को आरोपी बनाया है। बीते दिनों एनसीबी ने सभी आरोपियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में ड्राफ्ट चार्ज फाइल किए है।

 
रिया और अन्य आरोपियों पर हाई सोसायटी और बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का चार्ज लगाया गया है। इतना ही नहीं सुशांत को नशे की लत के लिए उकसाने का भी आरोप है। रिया पर एनसीबी का आरोप है कि एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदी और उसके लिए भुगतान किया।
 
एनसीबी ने इस बात का भी खुलासा किया कि रिया चक्रवर्ती, शोविक समेत सभी आरोपियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर मार्च 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक आपराधिक षड्यंत्र रचा था, ताकि वह 'बॉलीवुड और हाई सोसायटी' में ड्रग्स का वितरण, बिक्री और खरीद कर सकें।
 
बता दें कि ड्रग्स केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। एक महीने जेल में बिताने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। सुशांत केस की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई भी कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
कॉफी विद करण 7 : कार्तिक आर्यन के बाद इस साउथ सुपरस्टार को डेट करना चाहती हैं सारा अली खान