सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput brother in law claims 5 times my wife left me behind to be with her brother
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (11:16 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के लिए 5 बार अपने पति को छोड़कर चली गई थीं बहन श्वेता सिंह कीर्ति

सुशांत सिंह राजपूत के लिए 5 बार अपने पति को छोड़कर चली गई थीं बहन श्वेता सिंह कीर्ति - sushant singh rajput brother in law claims 5 times my wife left me behind to be with her brother
सुशांत सिंह राजपूत केस में कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। सीबीआई, एनसीबी और ईडी की टीम सुशांत से जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। ऐसे में एक्टर के बहनोई और बहन श्वेता सिंह कीर्ति के पति विशाल सिंह ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी भाई सुशांत के लिए उन्हें पांच बार छोड़कर चली गई थी।

 
इस बात का खुलासा विशाल ने अपने ब्लॉग में किया है। उन्होंने लिखा, उन्हें इस बात की शिकायत नहीं है कि उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर गईं बल्कि उन्होंने राजपूत परिवार के बॉन्ड की तारीफ की। उन्होंने लिखा है कि 'अब उन्हें दुख है कि वह ऐसी ट्रिप अब और नहीं कर पाएंगी, क्योकि उनके परिवार का चमकता सितारा चला गया।'
 
विशाल ने आगे लिखा, '2014 में वो समर ब्रेक पर इंडिया जाने वाले थे, लेकिन श्वेता को पता चला कि रानी दी की एनिवर्सरी पर फंक्शन हो रहा है। वहां सुशांत भी आ रहा था। उसने समर के टिकट कैंसल कर दिए और इंडिया निकल गई। 2015 में श्वेता भाई से मिलने रांची पहुंची जहां सुशांत 'एमएस धोनी' की शूटिंग कर रहे थे। वो वहां पर अपने बेटे को भी साथ ले गई थीं। 
 
2016 में पूरे परिवार ने साथ में 'एमएस धोनी' देखने का फैसला किया था। इसके बाद 3 दिन की ट्रिप के लिए वो यूएस से इंडिया आ गईं। श्वेता ने इंडिया में 3 दिन रुकने के लिए 2 दिन फ्लाइट में गुजारे। शुक्र है वो 2017 में मुझे छोड़कर नहीं गई। इस बार हम सब सुशांत के साथ घूमे। 2020 जनवरी में वो फिर से शॉर्ट नोटिस पर इंडिया गईं। 
 
इस बार उनके साथ खुद विशाल साथ नहीं थे। श्वेता सुशांत के साथ रहने चंडीगढ़ गई थीं। लेकिन दुख इस बात का था कि वह ऐसी परिस्थितियों में थे कि श्वेता उनसे मिल नहीं सकीं और सबको पता है क्यों। और आखिर में COVID के बीच में 14 जून को खबर मिलते ही श्वेता जितनी जल्दी इंडिया जा सकती थीं गईं ताकि अपने भाई को अलविदा कह सकें।