• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Zarine Khan, Hate Stroy 3, Mastizaade
Written By

4 दिसम्बर को दो सेक्सी फिल्मों में मुकाबला

4 दिसम्बर को दो सेक्सी फिल्मों में मुकाबला - Sunny Leone, Zarine Khan, Hate Stroy 3, Mastizaade
रिलीज डेट को लेकर इस समय भारी मारा-मारी है। सुपरस्टार्स की फिल्में ज्यादातर सोलो रिलीज होती हैं, लेकिन मध्यम और कम बजट की फिल्मों को तो आपस में ही मुकाबला करना पड़ता है। साल में केवल 52 शुक्रवार होते हैं और इससे तीन गुना फिल्में बनती हैं। साथ ही डब फिल्मों का प्रदर्शन भी होता है। लिहाजा फिल्मों का टकराना आम बात है।
 
चार दिसम्बर को दो ऐसी फिल्में में टक्कर होने जा रही है जिनका यूएसपी सेक्स के इर्दगिर्द घूमता है। सनी लियोन की मस्तीजादे और ज़रीन खान की 'हेट स्टोरी 3' इस दिन प्रदर्शित होगी। 
'हेट स्टोरी' सीरिज की फिल्मों का कंटेंट बेहद बोल्ड होता है। साथ ही गरमा-गरम दृश्यों की भरमार होती है। अपने करियर को बचाने के लिए सलमान खान द्वारा लांच की गई हीरोइन ज़रीन खान ने बिंदास बाला होने का फैसला लेते हुए यह फिल्म साइन की है। इसमें उनका सेक्सी लुक देखने को मिलेगा जिसके लिए उन्होंने अपना वजन भी काफी कम रखा है।
 
दूसरी ओर 'मस्तीजादे' में सनी लियोन का होना ही काफी है। इस फिल्म को सेंसर ने अरसे से रोक रखा था। बताया गया कि द्विअर्थी संवादों और अश्लील दृश्य सेंसर की आंखों को चुभ गए। लंबे समय तक लड़ाई लड़ी गई। सेंसर ने फिल्म तो पास कर दी, लेकिन बहुत सारे कट्स के साथ। इसके बावजूद सनी की हॉट अदाएं दर्शकों को लुभाएंगी।
 
देखना ये है कि सनी और ज़रीन में से किसकी अदाएं दर्शकों को लुभाने में कामयाब होती हैं।
 
एक खास बात और है कि इसी दिन अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर अभिनीत 'वज़ीर' भी रिलीज हो रही है। वैसे 'मस्तीज़ादे' और 'हेट स्टोरी 3' के निर्माताओं को इससे घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि दोनों फिल्मों का दर्शक वर्ग अलग है।
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : बीमार पत्नी ...