• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Salman Khan
Written By

कौन है सनी लियोन का फेवरेट खान?

सनी लियोन
सनी लियोन से हाल ही में पूछा गया कि बॉलीवुड में उनका पसंदीदा खान कौन है? शाहरुख, आमिर और सलमान में से उन्हें एक का चुनाव करना था। सनी ने ज्यादा सोच-विचार नहीं किया और तपाक से सलमान खान का नाम लिया। सनी के मुताबिक सलमान खान उन्हें बहुत पसंद है क्योंकि वे बहुत अच्‍छे इंसान हैं। 
गौरतलब है कि सनी ने भारत में आकर सबसे पहले बिग बॉस शो ही साइन किया था जिसे सलमान ही होस्ट कर रहे थे। तब से वे सलमान को पसंद करने लगी हैं। सनी कई बार कह भी चुकी हैं कि वे सलमान के साथ फिल्म करना चाहती हैं। शायद सनी का यह सपना सलमान पूरा करें।