• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Kuch Kuch Locha Hai
Written By

सनी लियोन को रोजाना मिलते हैं 10 फिल्मों के ऑफर!

सनी लियोन
सनी लियोन की डिमांड है, लेकिन ऐसी भी नहीं है कि रोजाना उनके दरवाजे पर पांच से दस फिल्म निर्माता पहुंच जाते हैं और अपनी फिल्म करने के लिए सेक्सी सनी से मिन्नतें करते हैं। आप मानो या न मानो, लेकिन सनी का तो यही कहना है। 

 
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें पांच से दस फिल्मों के प्रस्ताव रोज मिलते हैं। वे सिर्फ कहानी सुनती या पढ़ती है। जो पसंद आती है उसकी पूरी स्क्रिप्ट मंगा कर पढ़ती है। स्क्रिप्ट यदि अच्छी लगी तो वे हां कहती हैं। 

 
सनी इस तरह की बातें क्यों करने लगी हैं? बॉलीवुड के खबरचियों को दौड़ाया तो उन्होंने आकर खबर दी कि यह सब 'कुछ कुछ लोचा है' के कारण हो रहा है। बॉलीवुड में किसी भी कलाकार की स्टार हैसियत उसकी पिछली फिल्म से आंकी जाती है। पुराना किया धरा सब भूल जाते हैं। 
सनी की पिछली रिलीज फिल्म थी 'कुछ कुछ लोचा है'। फिल्म में इतने लोचे थे कि दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगा। इससे निर्माताओं के बीच खुसपुसाहट हुई कि सनी भी नहीं चल पाई। सनी का मार्केट ठंडा ना पड़े और निर्माता दूर नहीं भागे इसलिए सनी कह रही हैं कि 'कुछ कुछ लोचा है' से उनके स्टारडम को कोई धक्का नहीं पहुंचा है और पहले की तरह आज भी पांच से दस फिल्मों के ऑफर उनके घर आ रहे हैं।