• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Kissing Scene
Written By

पति के सिवाय किसी को किस नहीं करेंगी सनी लियोन!

सनी लियोन
अपनी सेक्सी इमेज के चलते बॉलीवुड में कामयाबी पाने वाली एडल्ट फिल्म स्टार सनी लियोन ने एक ऐसा कदम उठाया है जो उनके ‍करियर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि सनी लियोन ने इ‍न दिनों कोई भी फिल्म साइन करने के पहले निर्माता के एक आगे शर्त रखने का फैसला कर लिया है। शर्त ये है कि सनी लियोन किसिंग सीन नहीं देंगी। उन्हें बोल्ड सीन से परहेज नहीं है, लेकिन वे हीरो को किस नहीं करेंगी। यानी वे सिर्फ अपने पति को ही किस करेंगी। 
किसिंग सीन से बॉलीवुड की बड़ी हीरोइनों को भी ऐतराज नहीं है। दीपिका, प्रियंका, करीना, कैटरीना सहित सभी नामी हीरोइन फिल्मों में किसिंग सीन देती हैं। साथ ही हिंदी फिल्मों में अब इस तरह के दृश्य आम बात है। ऐसे में सनी के इस कदम पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।