मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suhana khan post new photo on her instagram
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (12:35 IST)

सुहाना खान ने शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीर, लिखा मजेदार कैप्शन

सुहाना खान ने शेयर की अपनी ग्लैमरस तस्वीर, लिखा मजेदार कैप्शन - suhana khan post new photo on her instagram
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भले ही फिल्मों में डेब्यू नहीं किया हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। सुहाना खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में सुहाना ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है जिसकी काफी तारीफ हो रही है।

 
तस्वीर में सुहाना बेहद ही कातिलाना अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। बेड पर बैठकर पोज देती सुहाना काफी खूबसूरत लग रही हैं। सुहाना ने प्रिंटेड ड्रेस पहन रखी है, जबकि अपने बालों को खुला छोड़ रखा है।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं इसे पोस्ट करने जा रही हूं, इससे पहले कि मैं इसे देखते देखते इससे नफरत करना शुरू कर दूं।' सुहाना की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। 
 




बता दें कि सुहाना खान अपने ग्लैमरस स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी जानी जाती हैं। सुहाना अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से जारी लॉकडाउन के कारण वह मुंबई में अपने परिवार के साथ हैं।
 
शाहरुख की तरह ही सुहाना भी बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वहीं शाहरुख खान का कहना है कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ही फिल्मी दुनिया में कदम रख सकती हैं।
 
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ की तीन फिल्मों, गणपत, हीरोपंती 2 और रैम्बो, की प्लानिंग तैयार