शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actress hamsa nandini diagnosed with breast cancer
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (14:11 IST)

कैंसर से जंग लड़ रहीं साउथ की यह मशहूर एक्ट्रेस, फैंस के लिए लिखा स्ट्रांग मैसेज

कैंसर से जंग लड़ रहीं साउथ की यह मशहूर एक्ट्रेस, फैंस के लिए लिखा स्ट्रांग मैसेज - south actress hamsa nandini diagnosed with breast cancer
साउथ एक्ट्रेस हमसा नंदिनी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हिट्स दिए हैं। हमसा को स्टार आइटम गर्ल के तौर पर भी जाना जाता हैं। वहीं हमसा नंदिनी इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। 

 
हमसा नंदिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी हैं। हमसा ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के लिए स्ट्रांग मैसेज लिखा है। उन्होंने लिखा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन मुझ पर क्या फेंकता है, चाहे वह कितना भी अनुचित क्यों न लगे, मैं पीड़ित की भूमिका निभाने से इनकार करती हूं। मैं डर, निराशावाद और नकारात्मकता से शासित होने से इनकार करती हूं। मैं छोड़ने से इंकार करती हूं। हिम्मत और प्यार से आगे बढ़ाऊंगी।
 
हमसा ने लिखा, करीब 4 महीने पहले उन्हें अपने ब्रेस्ट में हल्की सी गांठ महसूस हुई। उसी क्षण मुझे चल गया था कि अब मेरी जिंदगी कभी पहले सी नहीं हो पाएगी। 18 साल पहले मैंने अपनी मां को एक भयानक बीमारी के कारण खो दिया था और तब से मैं डर के साए में जी रही थीं। मेरा डर उस वक्त सच साबित हुआ, जब मेडिकल जांच में ब्रेस्ट कैंसर की बात सामने आई।
 
उन्होंने आगे लिखा, डॉक्टर के कहने पर मैंने Biopsy जांच कराई थी, जिसके बाद ये कंफर्म हो गया कि मुझे ब्रेस्ट कैंसर है। अब तक 9 बार कीमोथेरेपी भी की जा चुकी है। ढेर सारे स्कैन और परीक्षणों के बाद, मैं ऑपरेशन थियेटर में बहादुरी से चली, जहां मेरा ट्यूमर निकाला गया था। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि कोई फैलाव नहीं था और मैं भाग्यशाली थी कि इसे जल्दी पकड़ लिया। 
 
हमसा ने बताया कि उन्होंने खुद से कुछ वादे किए हैं। उन्होंने लिखा, मैं इस बीमारी को अपने जीवन को परिभाषित नहीं होने दूंगी और मैं इसे एक मुस्कान और जीत के साथ लडूंगी। मैं स्क्रीन पर बेहतर और मजबूत वापसी करूंगी। मैं अपनी कहानी बताऊंगी ताकि मैं दूसरों को शिक्षित और प्रेरित करने में मदद कर सकूं। 
मैं होशपूर्वक जीवन का जश्न मनाऊंगी।
 
बता दें कि हमसा नं‍दिनी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वो एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ-साथ अच्छी डांसर भी हैं। हमसा ज्यादातर फिल्मों में आइटम सॉन्ग करते हुए नजर आती हैं। वह साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। हमसा विपाशा बसु स्टारर 'कॉर्पोरेट' में नजर आई थीं।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड 2021 : गूगल पर 2021 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली Top 10 Movies