बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sonu Sood turns Band wala
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021 (14:36 IST)

सोनू सूद बने बैंड वाले, शादियों के लिए सम्पर्क करें

सोनू सूद बने बैंड वाले, शादियों के लिए सम्पर्क करें - Sonu Sood turns Band wala
सोनू सूद न केवल लोगों की मदद कर रहे हैं बल्कि समय-समय पर सोशल मीडिया पर वे मजेदार पोस्ट करते रहते हैं। 
 
ज्यादा दिन पुरानी बात नहीं है जब वे चाकू-छूरी की धार तेज करते दिखाई दिए थे। अब वे बैंड वाले बन गए हैं। 
 
 
सोनू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो  पोस्ट किया है  जिसमें वे बैंड वालों के साथ ढोलक बजाते नजर आ रहे हैं। सोनू ने शानदार तरीके से ढोलक बजाया है। सोनू ने मजेदार कैप्शन दिया है- बैंडवाला। शादियों के लए तुरंत सम्पर्क करें।
 
यदि आप शादी के लिए सोनू को बैंड बजाने बुलाना चाहते हैं तो सम्पर्क कर सकते हैं।  
 
सोनू सूद साल भर से लोगों की मदद कर रहे हैं। यहां तक क‍ि उन्हें बैंक से लोन भी लेना पड़ा है, लेकिन वे पीछे नहीं हटे हैं। एक वर्ष में उनकी लोकप्रियता तमाम सुपरस्टार्स से ऊपर पहुंच गई है। 
ये भी पढ़ें
DIGITAL PREMIERE : परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'साइना' 23 अप्रैल से अमेजॉन प्राइम पर