गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidhu moosewala and his younger brother photos displayed on newyork times square billboard
Last Modified: शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (13:02 IST)

न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर छाए सिद्धू मूसेवाला और उनके छोटे भाई, फैंस बोले- पंजाब का गौरव...

सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर 58 साल की उम्र में आईवीएफ के जरिए मां बनी है

sidhu moosewala and his younger brother photos displayed on newyork times square billboard - sidhu moosewala and his younger brother photos displayed on newyork times square billboard
Sidhu Moosewala: दिवंगत पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बलकौर सिंह और चरण कौर ने हाल ही में एक बेटे के का स्वागत किया है। उन्होंने अपने बेटे का नाम शुभदीप रखा है। चरण कौर 58 साल की उम्र में आईवीएफ के जरिए मां बनी है। 
 
हालांकि दोबारा पिता बनने के बाद बलकौर सिंह मुश्किल में भी फंस गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार को एक पत्र भेजकर चरण कौर के आईवीएफ उपचार के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। लेकिन इसी बीच न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर सिद्धू मूसेवाला और उनके छोटेभाई की तस्वीरें दिखाई गई। 
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टाइम्स स्क्वायर पर बलकौर सिंह और उनके नवजात बेटे के अलावा सिद्धू मूसेवाला की तस्वीरें दिखाई दे रही है। वीडियो में सिद्धू की बचपन की तस्वीर के अलावा बलकौर और शुभदीप की तस्वीर दिखाई दे रही है। 
 
सिद्धू मूसेवाला के फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'टाइम्स स्क्वायर पर बड़ा पल।' एक अन्य ने लिखा, 'जन्मा सितारा...पंजाब का गौरव।' एक और यूजर ने लिखा, 'सिद्धू मूसेवाला के लिए बड़ा क्षण: उनके पिता और नवजात शिशु की तस्वीर न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर चमक रही है।'
 
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के निधन के दो साल बाद उनके माता-पिता ने बच्चे का स्वागत किया है। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 
 
ये भी पढ़ें
बहुत चटपटा है आज का यह नया चुटकुला : होली का रंग और दिवाली का बम