मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan cameo role in laal singh chaddha aamir khan direct
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 नवंबर 2020 (17:02 IST)

'लाल सिंह चड्ढा' में शाहरुख खान करेंगे कैमियो रोल, आमिर खान ने किया डायरेक्ट

'लाल सिंह चड्ढा' में शाहरुख खान करेंगे कैमियो रोल, आमिर खान ने किया डायरेक्ट - shahrukh khan cameo role in laal singh chaddha aamir khan direct
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' की असफलता के बाद से ही किसी फिल्म में नजर नहीं हैं। फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख दुबई में एक लंबा वक्त बिताकर वापस भारत आए हैं।

 
खबरें है कि दुबई जाने से पहले शाहरुख खान ने आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए अपने एक स्पेशल कैमियो की शूटिंग की थी। फिल्म में शाहरुख के जितने भी दृश्य हैं, सभी को फिल्म के मुख्य अभिनेता आमिर खान ने खुद फिल्माया था।

जब आमिर खान दिल्ली में करीना कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग कर थे तो उसी समय शाहरुख दिल्ली में आए थे और अपने पार्ट की शूटिंग करके चले गए। वैसे तो आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। लेकिन, जब फिल्म में शाहरुख को फिल्माने की बारी आई तो उनके सभी दृश्य आमिर ने फिल्माए।
 
आमिर और शाहरुख ने फिल्म के सेट पर खूब इंजॉय किया। शाहरुख खान की कंपनी ही आमिर की इस फिल्म के लिए स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स का काम देख रही है। 
 
बता दें कि आमिर खान की यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिन्दी अडैप्टेशन है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है।
 
ये भी पढ़ें
सलमान की 'राधे' को मिली अच्‍छी डील तो ओटीटी पर हो सकती है रिलीज