गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahid Kapoor to star in Ashwathhama The Saga Continues will play mythological hero
Last Modified: बुधवार, 20 मार्च 2024 (10:49 IST)

प्राइम वीडियो ने किया Ashwatthama The Saga Continues का ऐलान, शाहिद कपूर निभाएंगे मुख्य किरदार

फिल्म के राइटर और डायरेक्टर सचिन रवि होंगे

Shahid Kapoor to star in Ashwathhama The Saga Continues will play mythological hero - Shahid Kapoor to star in Ashwathhama The Saga Continues will play mythological hero
Film Ashwatthama The Saga Continues: फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में विक्की कौशल नजर आने वाले थे। वहीं फिल्म का निर्देशन आदित्य धर करने वाले थे। लेकिन बीते दिनों यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई। लेकिन अब यह फिल्म एक बार फिर फ्लोर पर आ गई है। 
 
अब इस फिल्म में विक्की कौशल की जगह शाहिद कपूर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम भी बदलकर 'अश्वत्थामा : द सागा कंटिन्यूज' किया गया है। प्राइम वीडियो ने हाल ही में एक इवेंट में इस फिल्म की घोषणा की है। 'अश्वत्थामा' सिनेमाघरों में रिलीज होगी के बाद प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 
 
'अश्वत्थामा : द सागा कंटिन्यूज' को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर सचिन रवि होंगे। यह पहली बार होगा जब शाहिद कपूर किसी पौराणिक हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे। 
 
शाहिद ने फिल्म की अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। उन्होंने लिखा, जब एक प्राचीन कथा आधुनिक चमत्कार से मिलेगी, तो मिथक और वास्तविकता धुंधली हो जाएगी और अतीत व वर्तमान टकराएंगे। यह 'अश्वत्थामा: द सागा कंटिन्यूज' अमर योद्धा की विशाल कहानी है, जिसे आप मिस नहीं कर सकते।
 
इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, इंग्लिश और मलयालम भाषा में पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। इससे पहले विक्की कौशल का भी फिल्म 'अश्वत्थामा' से लुक सामने आया था। हालांकि बाद में आदित्य धर ने बजट की कमी होने के कारण इस फिल्म से हाथ खींच लिए थे। 
ये भी पढ़ें
होली का चटपटा चुटकुला, जनहित में जारी: आपका गाल लाल कर सकती है पत्नी