बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Anand L. Rai, Batla
Written By

शाहरुख खान और आनंद एल. राय की फिल्म का टाइटल हुआ तय

शाहरुख खान
शाहरुख खान को लेकर आनंद एल. राय एक फिल्म बना रहे हैं जिसमें शाहरुख खान बौने के रोल में हैं। फिल्म का नाम लंबे समय से तय नहीं हुआ था, लेकिन आखिरकार आनंद को नाम सूझ गया है। इस फिल्म को 'बटला' नाम से पुकारा जाएगा। जिस व्यक्ति की ऊंचाई कम होती है उसे आमतौर पर बोलचाल की भाषा में बटला कहा जाता है। 
 
इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी होंगी। कैटरीना कैफ फिल्म में कैटरीना का ही किरदार निभा रही हैं। चर्चा थी कि फिल्म में शाहरुख का डबल रोल हैं, लेकिन आनंद एल. राय ने इसका खंडन किया है। फिल्म 2018 के क्रिसमस पर रिलीज होने की संभावना है।