• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan, Saif Ali Khan, Hindi Medium, Simmba
Written By

सारा अली खान ने इस 'खान' के साथ फिल्म करने से किया इनकार

सारा अली खान
सारा अली खान इस समय 'सिम्बा' और 'केदारनाथ' नामक दो फिल्में कर रही हैं। सारा से बॉलीवुड को बेहद उम्मीद है। दर्शकों के बीच भी वे आकर्षण का केन्द्र है क्योंकि वे सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। 
 
इसी बीच सारा ने एक फिल्म करने से इनकार कर दिया जिसमें 'खान' सितारा मौजूद था। यह 'खान' आमिर-शाहरुख या सलमान नहीं बल्कि सारा के पिता सैफ हैं। दरअसल 'हिंदी मीडियम' की सफलता के बाद इसके निर्माता दूसरा भाग बनाना चाहते हैं। 
कहानी की पिता-पुत्री पर आधारित है इसलिए रियल लाइफ पापा-बेटी सैफ और सारा को चुना गया था। फिल्म शुरू होने में देरी हुई तो सारा ने डेट्स दूसरी फिल्मों को दे दी। अब सारा डेट्स एडजस्ट नहीं कर पा रही हैं इसलिए उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया है। 
 
सैफ अली खान ने यह फिल्म केवल सारा के लिए साइन की थी। संभव है कि वे भी अब फिल्म से अलग हो जाएं। 
ये भी पढ़ें
फैशन शो में बिपाशा बसु का हॉट लुक