धर्मेन्द्र का फोन आते ही सलमान खान कार में ही क्यों खड़े हो गए?
सलमान खान के शो 'दस का दम' में धर्मेन्द्र और बॉबी देओल हिस्सा लेने के लिए आए। सलमान कई बार बता चुके हैं कि उनके पसंदीदा हीरो धर्मेन्द्र हैं। धर्मेन्द्र को सामने पाकर सलमान फूले नहीं समा रहे थे। वहीं धर्मेन्द्र भी सलमान को बेटे की तरह मानते हैं।
सलमान ने एक मजेदार किस्सा बताया। सलमान का कहना है कि आज भी वे अपने पिता सलीम खान के सामने बैठने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं क्योंकि वे सलीम खान की बहुत इज्जत करते हैं। सनी देओल का भी यही हाल धर्मेन्द्र के सामने रहता है। सलमान भी धर्मेन्द्र का पिता की तरह ही सम्मान करते हैं।
सलमान ने बताया कि वे गर्व की शूटिंग के लिए सेट पर कार में जा रहे थे। उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी थी। मोबाइल पर कॉल आया। सलमान ने देखा कि धर्मेन्द्र का फोन है। उन्होंने फौरन फोन उठाया और खड़े हो गए। वे भूल गए कि कार में बैठे हैं। सीधे कार से उनका सिर टकराया और जोरदार चोट लगी।
सलमान का कहना है कि वे धरमजी की इतनी इज्जत करते हैं कि कार में भी खड़े हो गए और शिल्पा का यह नजारा देख हंस-हंस कर बुरा हाल हो रहा था। धर्मेन्द्र और सलमान ने बताई पसंदीदा हीरोइन...
कहा जाता है कि सलमान और धर्मेन्द्र में काफी समानताएं हैं। धर्मेन्द्र ने कहा भी कि वे जवानी के दिनों में सलमान जैसे ही थे। बॉबी देओल ने दोनों की समानता के आधार पर कुछ प्रश्न सलमान और धर्मेन्द्र से पूछे।
बॉबी ने पूछा कि पुराने दौर की और वर्तमान दौर की सबसे खूबसूरत हीरोइन वे किसे मानते हैं। धर्मेन्द्र और सलमान ने पुराने दौर की खूबसूरत हीरोइन मधुबाला को बताया। वर्तमान दौर की खूबसूरत हीरोइन पर सलमान ने कैटरीना का नाम लिया जबकि धर्मेन्द्र ने कहा कि वे किसी एक का नाम नहीं ले सकते हैं। पंजा लड़ाया..
सलमान ने बताया कि धर्मेन्द्र के हाथ का पंजा कितना बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सनी का ढाई किलो का हाथ है तो धर्मेन्द्र का पचास किलो का। उन्होंने और बॉबी ने मिल कर धर्मेन्द्र से पंजा लड़ाया। दोनों पर धर्मेन्द्र भारी पड़ गए।
यमला पगला दीवाना फिल्म का प्रमोशन इस दौरान किया गया। तीनों देओल्स के साथ सलमान खान भी इस फिल्म में छोटी-सी भूमिका अदा करते दिखाई देंगे।