रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Stree, Rajkumar Rao, Shraddha Kapoor, Title
Written By

राजकुमार-श्रद्धा की फिल्म का नाम ‘स्त्री’ कैसे पड़ा?

राजकुमार-श्रद्धा की फिल्म का नाम ‘स्त्री’ कैसे पड़ा? - Stree, Rajkumar Rao, Shraddha Kapoor, Title
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री'  31 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही दर्शकों की उत्सुकता फिल्म के प्रति बढ़ गई है। राजकुमार और श्रद्धा की एक्टिंग फिल्म में लाजवाब लग रही है और फिल्म की कहानी भी अनोखी है। 
 
मज़ेदार बात यह है कि फिल्म का नाम 'स्त्री' है। इसके बाद एक और लाइफ है 'ओ स्त्री कल आना, मर्द को दर्द होगा'। इस टैग लाइन से फिल्म का कंसेप्ट समझ में आ रहा है। हालांकि सिर्फ टैग लाइन ही नहीं, फिल्म के इस अलग नाम ने भी काफी सुर्खियां बटोरी। हाल ही में फिल्म के नाम को लेकर खुलासा हुआ है। 

 
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में राजकुमार ने खुलासा किया कि फिल्म का टाइटल 'स्त्री' कैसे रखा गया? 
 
राजकुमार ने बताया जब राज और डीके मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए और उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाई, तब फिल्म का नाम कुछ और ही था। लेकिन हमारी बातचीत के दौरान मैंने उनसे कहा कि क्या हम इसे 'स्त्री' नाम दे सकते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म को नाम मैंने दिया है। मुझे लगा कि यह नाम काफी कैची है और लोगों को जल्दी आकर्षित करेगा। 
वाह भई, फिल्मों में अपनी एक्टिंग की कलाकारी दिखाने वाले राजकुमार राव इस मामले में क्रिएटिव भी हैं। वाकई 'स्त्री' नाम काफी अलग है। इस नाम के बारे में राजकुमार ने आगे कहा कि स्त्री कुछ फ्रेश और नया है। 
 
ऑडियंस स्क्रीन पर हमेशा कुछ नया और अलग देखना चाहती हैं। स्त्री वैसी ही एक फिल्म है। यह एक शानदार हॉरर-कॉमेडी ज़ॉनर की फिल्म है, जो कि हमारे देश में अब तक ज़्यादा नहीं बनी। 
 
फिल्म 'स्त्री' में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी हैं। 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ ने कहा सिंगल हूं, आलिया ने कहा सिंगल नहीं हूं