रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alia Bhatt, Ranbir Kapoor, Siddharth Malhotra, Kiara Adwani, Brahmastra
Written By

सिद्धार्थ ने कहा सिंगल हूं, आलिया ने कहा सिंगल नहीं हूं

सिद्धार्थ ने कहा सिंगल हूं, आलिया ने कहा सिंगल नहीं हूं - Alia Bhatt, Ranbir Kapoor, Siddharth Malhotra, Kiara Adwani, Brahmastra
बॉलीवुड में जोड़ियां बनती-बिगड़ती रहती हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के रिलेशनशिप की भी चर्चा काफी समय तक लोगों को एंटरटेन करती रही। हालांकि उनका ब्रेकअप हुए काफी वक्त हो गया है। दोनों अपने करियर और लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। 
 
सिद्धार्थ और आलिया ने साथ में काफी समय बिताया। ब्रेकअप के बाद जहां आलिया भट्ट का नाम अब रणबीर कपूर के साथ जोड़ा जा रहा है, वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी कियारा आडवाणी के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने यह बयान दिया कि वे सिंगल हैं। 
 
सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में कियारा के साथ अपना नाम जुड़ने को लेकर बयान दिया कि वे सिंगल हैं और इस समय अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं। सिद्धार्थ ने यह भी किया कि उन्हें अभी प्यार की तलाश भी नहीं है। सिद्धार्थ ने कहा कि हां, मैं अकेला हूं। मैं अभी प्यार की तलाश भी नहीं कर रहा हूं। मैं एक सपने के साथ मुंबई आया था। मेरे लक्ष्यों को पाने के लिए मुझे अभी बहुत कुछ करने की ज़रूरत है। मैं अपनी पूरी एनर्जी सिर्फ इसी में लगाना चाहता हूं। 
 
सिद्धार्थ की शादी में भी फिलहाल कोई दिलचस्पी नहीं है। यह उनके करियर की शुरुआत है और उनके पास बहुत कुछ करना बाकी है। उनके पैरेंट्स भी इस बात के सपोर्ट में हैं। 
 
सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी पुरानी चीज़ों पर कोई पछतावा नहीं है। लगता है सिद्धार्थ ब्रेकअप के दुख से अब तक बाहर नहीं निकल पाए हैं। वहीं आलिया भट्ट भी अपने बयानों से सुर्खियों में हैं। 
 
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में लगे हैं। इसके अलावा वे कई पार्टीज़ और डेट पर भी स्पॉट हो चुके हैं। आलिया भले ही इस बारे में खुलकर बात नहीं करती हों लेकिन वे सोशल मीडिया पर रणबीर के लिए अपने पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं। 
 
रणबीर और आलिया की फैमिली भी एक-दूसरे को बहुत पसंद करती है। सिद्धार्थ के बयान से बिल्कुल अलग, हाल ही में आलिया ने यह बयान दिया कि वे सिंगल नहीं हैं। 
 
आलिया ने इस बारे में ज़्यादा बात तो नहीं की लेकिन इसका मतलब तो साफ जाहिर हो रहा है कि आलिया और रणबीर रिलेशनशिप में हैं। आलिया ने यह भी कहा था कि वे हो सकता है 30 की उम्र तक शादी कर लें। 
 
रणबीर ने भी एक बयान में कहा था कि वे अभी रिलेशनशिप की पहली स्टेज़ में हैं और बहुत खुश हैं। दोनों इसका खुलासा कब करेंगे यह तो नहीं पता लेकिन जल्द ही दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ नज़र आने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
70 साल पुराने आरके स्टूडियो को बेचेगा कपूर परिवार