• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Excited fans make posters of Sanjay Dutt biopic!
Written By

फैंस ने संजय दत्त बायोपिक का पोस्टर ही बना डाला

फैंस ने संजय दत्त बायोपिक का पोस्टर ही बना डाला | Excited fans make posters of Sanjay Dutt biopic!
संजय दत्त पर जो फिल्म राजकुमार हिरानी बना रहे हैं उसको लेकर लोग कुछ ज्यादा ही उत्साहित है। फिल्म के बारे में लगातार चर्चाएं होती रहती हैं चाहे वो फिल्म की स्टार कास्ट की हो या संजय दत्त का रोल निभा रहे रणबीर कपूर के लुक की। 
 
हाल ही में रणबीर कपूर का फिल्म वाला लुक लीक हो गया। अतिउत्साहित कुछ लोगों ने इस लुक को लेकर रणबीर कपूर का पोस्टर ही बना डाला। डिजाइन ऐसा किया गया मानो सचमुच फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर हो। 
 
इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने खासी मेहनत की है। आखिर रील लाइफ में संजय दत्त बनना आसान नहीं है। उन्होंने अपने लुक लेकर खासी मेहनत की है। कई बार हेअर स्टाइल बदली है। लीन लुक में भी हैं और डोले-शोले भी दिखाए हैं। संजय दत्त के 200 घंटे से भी ज्यादा के फुटेज और फिल्में देखीं। 
 
फिल्म से जुड़े लोग बताते हैं कि रणबीर के काम से निर्देशक हिरानी बेहद खुश हैं।