• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay dutt on Daughter
Written By
Last Updated :आगरा , शनिवार, 4 मार्च 2017 (09:51 IST)

बेटी को क्या बनाना चाहते हैं संजय दत्त...

बेटी को क्या बनाना चाहते हैं संजय दत्त... - Sanjay dutt on Daughter
आगरा। संजय दत्त का कहना है कि उनकी बेटी त्रिशाला का अभिनय का सपना है लेकिन उनकी हमेशा इच्छा रही कि वह वह अपराध विज्ञान में अपना करियर बनाए।
 
सत्तावन वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई-लिखाई में काफी वक्त एवं उर्जा लगाई और वह नहीं चाहते कि वह बॉलीवुड में आए।
 
दत्त ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'मैंने उसे अच्छे कॉलेज में पहुंचाने में काफी वक्त और उर्जा लगाई तथा उसने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उसे अपराध विज्ञान में महारत है.. मैं सोचता हूं कि यह करने के लिए बहुत बड़ी चीज है।' 
 
‘भूमि’ फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में वापसी के लिए शूटिंग कर रहे अभिनेता ने कहा, 'यदि वह फिल्मोद्योग से जुड़ना चाहती है तो उसे हिंदी सीखनी पड़ेगी क्योंकि अमेरिकी अंग्रेजी यहां काम नहीं करेगी। कलाकार बनना आसान नहीं है। यह आसान दिखता जरूरत है लेकिन यह बड़ा मुश्किल है।' जेल की सजा काटने के बाद उमंग कुमार निर्देशित ‘भूमि’ उनकी पहली फिल्मी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कमांडो 2 : फिल्म समीक्षा