संजय दत्त को मिला गोल्डन वीजा
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने बुधवार को कहा कि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात यूएई (UAE) का गोल्डन वीजा मिल गया है। 61 साल के अभिनेता ने सोशल मीडिया ऐप टि्वटर पर इस बात की जानकारी दी।
संजय ने टि्वटर पर लिखा कि दुबई शहर के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी की मौजूदगी में यूएई का गोल्डन वीजा मिलने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मैं उन्हें और यूएई की सरकार को धन्यवाद देता हूं। फ्लाई दुबई के हमाद ओबाइदाला के प्रति भी मैं विशेष आभार प्रकट करता हूं।
दैनिक समाचार पत्र खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई की सरकार ने 2019 में नई वीजा प्रणाली को लागू किया था, जिसके तहत विदेशी नागरिकों को यूएई में रहने, काम करने और पढ़ाई करने के लिए लंबी अवधि के लिए वीजा प्रदान किया जाता है। गोल्डन वीजा पांच अथवा 10 साल की अवधि के लिए दिया जाता है।