मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Salman Khan, Sooraj Barjatya, Amitabh Bachchan, Rajshri Production
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 दिसंबर 2020 (12:12 IST)

सलमान के बिना सूरज बड़जात्या बनाएंगे फिल्म, अमिताभ को किया साइन

सलमान के बिना सूरज बड़जात्या बनाएंगे फिल्म, अमिताभ को किया साइन | Salman Khan, Sooraj Barjatya, Amitabh Bachchan, Rajshri Production
लंबे ब्रेक के बाद फिल्म निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या एक बार फिर फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं। आमतौर पर सूरज की फिल्म में सलमान खान नजर आते हैं और दोनों ने मिलकर मैंने प्यार किया है, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दी हैं, लेकिन इस बार सलमान फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। 
 
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सलमान और सूरज में कोई अनबन नहीं है, लेकिन कहानी में सलमान के लायक रोल नहीं है इसलिए उनके बिना सूरज फिल्म बना रहे हैं। 


 
राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी हैं। अन्य कलाकारों का चयन होना बाकी है। बिग बी के साथ सूरज की यह पहली फिल्म होगी। उनके बैनर के लिए अमिताभ 'सौदागर' कर चुके हैं जिसका निर्माण सूरज के दादा ताराचंद बड़जात्या ने किया था। 
 
सूरज की नई फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। फरवरी 2021 से शूटिंग शुरू होगी। अभी यह प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। 
ये भी पढ़ें
सिम्बा 2 के लिए रणवीर सिंह ने की फील्डिंग शुरू, क्या रोहित मानेंगे?