• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Race 3, Siddharth Malhotra
Written By

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने क्यों ठुकराई सलमान खान की 'रेस 3'?

सलमान खान
सलमान खान की फिल्म को ना कहने की हिम्मत ज्यादा लोगों में नहीं है। कुछ तो कैसा भी रोल हो, सलमान को हां कह देते हैं ताकि हिट फिल्म का हिस्सा बन सके। कुछ लोग रोल पसंद नहीं आने पर भी ये सोच कर हां बोल देते हैं कि सलमान बुरा नहीं मान जाए। सलमान की फिल्म को 'नहीं' बोलने का खामियाजा कई लोगों ने भुगता है। 
 
इन दिनों सलमान खान 'रेस 3' की तैयारी कर रहे हैं जिसकी शूटिंग कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। यह दो हीरो की कहानी है और दूसरे हीरो का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा को ऑफर किया गया, लेकिन सिद्धार्थ ने सोच-विचार कर फिल्म करने से मना कर दिया। 
 
सिद्धार्थ को इस बात पर कोई आपत्ति नहीं थी कि सलमान का फिल्म में बड़ा रोल है। वे अच्छी तरह जानते हैं कि सलमान सुपरस्टार हैं और उन्हें ही फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। डेट्स की समस्या भी नहीं थी। दरअसल सिद्धार्थ को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत यह बात निर्माताओं को बता कर फिल्म करने से मना कर दिया ताकि उन्हें नया हीरो ढूंढने का समय मिले। 
 
देखते हैं कि अब सिद्धार्थ की जगह कौन सलमान का साथ निभाता है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार में मुकाबला... कौन जीतेगा बाजी?