देशभर में थिएटर चेन खोलेंगे सलमान खान, यह होगा नाम
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म में सलमान के साथ उनके जीजा आयुष शर्मा भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को सलमान खान ही प्रोड्यूस कर रहे हैं।
वहीं अब सलमान देशभर में अपने थिएटर खोलने की तैयारी भी कर रहे हैं। सलमान का प्लान है कि वह देशभर में अपनी एक थिएटर चेन खोलेंगे। इसका नाम 'सलमान टॉकीज' होगा। ईटाइमस के साथ बातचीत के दौरान सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया है।
थिएटर चैन खोलने का प्लान सलमान का सालों पुराना है लेकिन वह इस पर अभी तक अमल नहीं कर पाए हैं। सलमान खान ने कहा, मैं जल्द से जल्द से अपने फैंस के लिए थिएटर चेन खोलना चाहता हूं। हमने इसका प्लान बनाया है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा।
खबरों के अनुसार सलमान खान ग्रामीण और छोटे शहरों में थिएटर खोलने की योजना बना रहे हैं, जहां थिएटर नहीं हैं। उन्होंने कहा, हमने उन छोटे शहरों में थिएटर बनाने की योजना बनाई हैं जहां थिएटर्स नहीं है, न की मुंबई जैसे शहरों में।
बता दें कि सलमान खान की अंतिम फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना अभिनीत 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमा खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है।