मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Bobby Deol, Kick 2, Race 3
Written By

सलमान खान के साथ एक और हिट फिल्म का सीक्वल करेंगे बॉबी देओल!

सलमान खान
बॉबी देओल से सलमान खान बेहद खुश हैं। उन्होंने बॉबी को 'रेस 3' में क्या लिया दूसरे निर्माता भी बॉबी के बारे में सोचने लगे। बॉबी को 'हाउसफुल 4' में ले लिया गया है जहां वे अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। 
 
खबर है कि बॉबी को सलमान अपने साथ 'किक 2' में लेने की सोच रहे हैं। किक में रणदीप हुड्डा की महत्वपूर्ण भूमिका थी। कुछ इसी तरह का रोल किक 2 में बॉबी का होगा।
 
सूत्रों के अनुसार सलमान ने साजिद नाडियाडवाला से कहा है कि इस रोल में बॉबी को लिया जा सकता है। साजिद शायद ही बॉबी की बात टाले। 
 
सलमान को लेकर 'भारत' नामक फिल्म भी बन रही है। खबर है कि उसमें भी बॉबी को लेने की बात सलमान ने निर्देशक अली अब्बास जफर से की है। 
 
अचानक बॉबी के करियर में उछाल आ गया है। वे बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्में कर रहे हैं। जिम में पसीना बहाकर वे फिट भी हो गए हैं।