गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan rani mukherjee bunty aur babli 2 to resume shoot with a huge song and dance
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (18:07 IST)

इस वजह से 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग फिर से शुरू करने में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी को लग रहा डर

इस वजह से 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग फिर से शुरू करने में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी को लग रहा डर - saif ali khan rani mukherjee bunty aur babli 2 to resume shoot with a huge song and dance
यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी नजर आने वाले हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसकी पहली किस्त ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था।

 
लॉकडाउन की वजह से इस फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लग गया था, लेकिन सैफ अली खान और रानी मुखर्जी जल्द ही बंटी और बबली 2 की शूटिंग ‍फिर से शुरू करेंगे। वहीं खबर आ रही है कि सैफ और रानी बंटी और बबली 2 की शूटिंग एक बहुत बड़े डांस नंबर के साथ करेंगे जिसमें उनके साथ कई डांसर्स डांस करते हुए नजर आएंगे। 
लेकिन इस डांस नंबर को लेकर सैफ अली खान और रानी मुखर्जी को डर सता रहा है। खबरों की माने तो निर्माता आदित्य चोपड़ा ने कई सारे बैकग्राउंड डांसर्स के साथ एक बड़ा डांस सीक्वंस प्लान किया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इतनी भीड़-भाड़ के साथ डांस करने पर सैफ और करीना ने पहले ही असहमति जताई है।
 
बताया जा रहा है कि इस गाने को फिल्म में हटाया नहीं जा सकता क्योंकि यह फिल्म की कहानी का एक अहम हिस्सा है। इसलिए सैफ़ और रानी इसमें कुछ बदलाव करवाना चाहते हैं।
 
बता दें कि सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। सैफ और रानी फिल्म में बंटी और बबली के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म से पहले दोनों 'हम तुम' और 'ता रा रम पम' में साथ नजर आ चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सिंगर्स की पावर-पैक परफॉर्मेंस के साथ 'बंदिश बैंडिट्स' का लाइव कॉन्सर्ट रहा बेहद दमदार