आरके स्टूडियो में आग
मुंबई के चेंबूर इलाके में आरके स्टूडियो स्थित है जहां 16 सितंबर की दोपहर को आग लग गई। आग से एक कमरा जल कर खाक होने की खबर है। इस कमरे में इलेक्ट्रिक और सजावट का सामान रखा था। आग बुझाने के लिए फौरन 6 गाड़ियां और 5 टैंकर मौके पर पहुंचे हैं।
इस स्टूडियो की नींव राज कपूर ने रखी थी और यहां पर कई ऐतिहासिक फिल्मों का निर्माण हुआ है। राज कपूर जब तक जीवित थे, तब तक यहां पर काफी चहल-पहल हुआ करती थी, लेकिन बाद में समय के हिसाब से इस स्टुडियो में ज्यादा बदलाव नहीं हुए। स्टुडियो काफी खस्ताहाल हो गया है। यहां पर राज कपूर से जुड़ी कई चीजें रखी हैं और अक्सर उनके बेटे रणधीर कपूर यहां आते रहते हैं।