ऋचा चड्ढा ने कुंभ के शाही स्नान को बताया महामारी फैलाने वाला इवेंट
ऋचा चड्ढा उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ में से हैं जो बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। समय-समय पर सोशल मीडिया पर हम उनके कमेंट्स पढ़ते रहते हैं और सरकार के खिलाफ बोलने में भी वे कभी हिचकिचाती नहीं हैं।
हाल ही में ऋचा ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में हजारों की भीड़ नजर आ रही है। इस वीडियो के जरिये ऋचा ने हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ पर निशाना साधा है क्योंकि वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग शाही स्नान के लिए एकत्रित हुए हैं।
ऋचा ने कमेंट लिखा है- 'सबसे ज्यादा फैलाने वाला इवेंट।' जाहिर सी बात है कि ऋचा यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि अभी कोरोना नामक महामारी फैली हुई है और ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग रखना कितना जरूरी है, लेकिन दूसरी ओर कुंभ में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में कोरोना के और फैलने का खतरा है।
ऋचा के इस कमेंट से जहां कई लोग सहमत हैं। उन्होंने ऋचा का साथ दिया है। लाइक किया है। ऋचा के समर्थन में कमेंट लिखा है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को ऋचा की यह बात रास नहीं आई है। उन्होंने ऋचा की आलोचना की है।