सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rati Agnihotri considers herself fortunate to work with Basu Chatterjee
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (17:14 IST)

रति अग्निहोत्री ने शौकीन के निर्देशक Basu Chatterjee को किया याद किया, बोलीं- उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात

Rati Agnihotri
सिनेमा जगत के जाने माने फिल्मकार बासु चटर्जी का 93 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया। 1982 में आई उनकी फिल्म ‘शौकीन’ की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें महान फिल्मकार बासु चटर्जी के साथ काम करने का मौका मिला।

‘दादा’ बासु चटर्जी को याद करते हुए रति अग्निहोत्री ने कहा, “मेरे प्यारे बासु दा के बारे में पता चला... उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात है। दादा, मुझे आपकी याद आएगी। सरल और सुंदर फिल्में बनाने के लिए धन्यवाद। उनके काम ने हमेशा उनकी प्रतिभा को दर्शाया।”
 

बता दें, बासु चटर्जी का जन्म अजमेर में हुआ था। फिल्मों में बासु चटर्जी के योगदान के लिए 7 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और ‘दुर्गा’ के लिए 1992 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। 2007 में उन्हें आईफा ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था।
ये भी पढ़ें
क्या 'नागिन 5' का हिस्सा होंगे आसिम रियाज? बताया सच