• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh and deepika padukone wedding food menu
Written By

दीपिका-रणवीर की शादी में बनेंगे यह खास पकवान, दिखेगा नार्थ और साउथ का तड़का

दीपिका-रणवीर की शादी में बनेंगे यह खास पकवान, दिखेगा नार्थ और साउथ का तड़का - ranveer singh and deepika padukone wedding food menu
बॉलीवुड के हॉट कपल रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की शादी से जुड़ी हर जानकारी पाने के लिए फैंस बेकरार हैं। दोनों के लिए अपने-अपने परिवार के साथ इटली रवाना हो चुके हैं। दोनों इटली के लेक कोमो में विवाह रचाएंगे। 
 
बीते दिनों खबर आई थी कि दीपिका और रणवीर ने केटरर्स और शेफ से एक खास बॉन्ड साइन करवाया है। जिसके अनुसार जो खाना वो उनकी शादी में परोसेंगे वो और कहीं नहीं बनाएंगे। अब इस शाही शादी का फूड मेन्यू सामने आया है जिसमें बहुत से लजीज पकवान मेहमानों को परोसे जाएंगे।
 
रणवीर-दीपिका की शादी दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से होगी इसलिए शादी में भी दो संस्कृतियों नार्थ इंडियन और साउथ इंडियन खाना परोसा जाएगा। साउथ मेन्यू में डोसा और चावल से बनी कई तरह की डिशेज़ होगी। वहीं, नार्थ मेन्यू में पंजाबी डिशेज परोसी जाएंगी। इटेलियन, कन्टिनेंटल डिश और फिंगर फूड भी खाने की लिस्ट में शामिल होंगे।
 
बताया जा रहा है कि स्विट्जरलैंड से स्पेशल शेफ बुलाए गए हैं जो कि शादी का केक बनाने के साथ-साथ कई तरह की डेसर्ट्स का स्वाद भी शादी में आए मेहमानों को देंगे।  
 
शादी के तुंरत बाद ही रणवीर अपनी आने वाली फिल्म 'सिम्बा' के प्रमोशन में बिजी हो जाएंगे जबकि दीपिका ऐसिड अटैक में बचीं लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक के लिए तैयारियां शुरू कर देंगी।
ये भी पढ़ें
दद्दू का दरबार : हाय ये बागी उम्मीदवार