• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rajinikanth film social media
Written By
Last Modified: रविवार, 4 मार्च 2018 (21:22 IST)

रजनीकांत की ‘2.0’ का टीजर लीक

Rajinikanth
रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘2.0’ का टीचर आज कथित रूप से सोशल मीडिया में लीक हो गया जिस पर अभिनेता की बेटी सौंदर्या ने नाराजगी जाहिर की। शंकर द्वारा निर्देशित मेगा बजट फिल्म में हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री ऐमी जैक्सन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म इकाई के सूत्रों ने ज्यादा जानकारी दिए बिना कहा कि टीजर के फिल्म के निर्माता के जन्मदिन पर विशिष्ट लोगों के लिए की गई खास स्क्रीनिंग के दौरान लीक होने का संदेह है। इसी बीच सौंदर्या ने पायरेसी का विरोध करते हुए कहा कि फिल्म की टीचर लीक किया जाना एक ‘निर्मम' कार्रवाई है।

उन्होंने ट्‍विटर पर लिखा, ‘आधिकारिक रिलीज से पहले कंटेंट के ऑनलाइन लीक होने को बर्दाश्त या प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। यह कुछ सेकंड के उत्साह के लिए फिल्मकारों की कड़ी मेहनत, कोशिशों एवं भावनाओं को दरकिनार कर की गई एक निर्मम कार्रवाई है। शर्म आनी चाहिए, पायरेसी रोको, डिजिटल मीडिया का दुरूपयोग रोको।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्कर 2018... ए फैनटास्टिक वूमन’ विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म