गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raees and Kaabil opening on box office
Written By

बॉक्स ऑफिस पर कैसी हैंं काबिल और रईस की शुरुआत...

बॉक्स ऑफिस पर कैसी हैंं काबिल और रईस की शुरुआत... - Raees and Kaabil opening on box office
काबिल और रईस ने आज सुबह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग शानदार रही। इन्दौर में दोनों फिल्मों के शो लगभग फुल रहे। 
 
शाहरुख स्टारर 'रईस' और रितिक रोशन के अभिनय से सजी 'काबिल' को लेकर उनके प्रशंसकों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है। आज वर्किंग डे होने के बाद भी दोनों फिल्मों को देखने दर्शक उमड़ पड़े। 
दोनों फिल्मों की शुरुआत और दर्शकों के फिल्म के प्रति रुझान को देखते हुए कहा जा सकता है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाएगी।

अहम सवाल है कि किस फिल्म की शुरुआत बेहतर है या किसे दर्शक ज्यादा मिल रहे हैं? जवाब है रईस को। रईस ने देश के कई हिस्सों में बेहतरीन शुरुआत की है। मुंबई, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर भारत के कुछ शहरों में रईस का दबदबा है। दिल्ली में भी फिल्म ने बेहतरीन शुुरुआत की है। पहले दिन रईस 18 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर सकती है।

जहां तक काबिल का सवाल है तो यह फिल्म ज्यादातर जगह रईस से पीछेे है। फिल्म का पहले दिन का आंकड़ा दस करोड़ के आसपास रह सकता है।

जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो दोनों ही फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। उम्मीद है कि दोनों ही फिल्में टिकट खिड़की पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।