शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Race 3, Salman Khan, Shirtless Salma
Written By

रेस 3 में सलमान खान शर्टलैस होकर इस एक्टर से करेंगे फाइट

रेस 3 में सलमान खान शर्टलैस होकर इस एक्टर से करेंगे फाइट - Race 3, Salman Khan, Shirtless Salma
सलमान खान की फिल्म में यदि उनका शर्टलेस हो तो भाई के फैंस मान लेते हैं कि उनके पैसे वसूल हो गए हैं, इसलिए निर्माता-निर्देशक किसी भी तरह सलमान की शर्ट उतरवा ही लेते हैं। शर्टलेस फाइटिंग सीन तो सलमान की फिल्मों का खास 'आयटम' हो गया है। 
 
खबर है कि रेस 3 में भी सलमान का शर्टलेस सीन देखने को मिलेगा। यह एक फाइट सीन होगा जिसमें फाइट करते-करते सल्लू की शर्ट फट जाएगी और बिना शर्ट में देख उनके फैंस को सीटी और तालियां बजाने का मौका मिलेगा। 
 
यह फाइट सीन सलमान खान और बॉबी देओल के बीच फिल्माया गया है। हाल ही में इसकी शूटिंग हुई है। इस सीन के लिए सलमान ने खास तौर पर मेहनत की है क्योंकि वे इस दृश्य में परफेक्ट बॉडी के साथ दिखना चाहते हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार निर्देशक रेमो डिसूजा का मानना है कि यदि फिल्म में सलमान है तो शर्टलेस सीन भी जरूरी है। दर्शक इस उम्मीद के साथ टिकट खरीदता है तो उनका भी फर्ज है कि वे उसकी उम्मीद पूरी करें। 
 
सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीस, बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेज़ी शाह अभिनीत फिल्म 15 जून को प्रदर्शित हो रही है और यह इस वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। 
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म आगे बढ़ी तो रितिक रोशन ने ली राहत की सांस