शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Race 3, Ishq Vishk, Sequel, Ramesh Taurani
Written By

पहले रेस 3... फिर सीक्वल

पहले रेस 3... फिर सीक्वल - Race 3, Ishq Vishk, Sequel, Ramesh Taurani
रमेश तौरानी इस समय सलमान खान के साथ 'रेस 3' बना रहे हैं। ये बड़े बजट की फिल्म है जिसमें बॉबी देओल, अनिल कपूर जैसे सितारे भी मौजूद हैं। फिल्म मेकिंग पर खासा पैसा खर्च किया जा रहा है और इस वर्ष ईद पर फिल्म को रिलीज करने का प्लान भी है। 
 
रेस 3 के पहले रमेश तौरानी ने अपनी 15 वर्ष पुरानी फिल्म 'इश्क विश्क' का सीक्वल बनाने की योजना भी बनाई थी। इसी बीच अचानक सलमान ने डेट्स दे दी और 'रेस 3' भी शुरू हो गई। इस वजह से 'इश्क विश्क' के सीक्वल को फिलहाल रोक दिया है। 
 
रमेश चाहते हैं कि पहले 'रेस 3' बन कर रिलीज हो जाए उसके बाद वे इश्क विश्क का सीक्वल बनाएंगे। 2003 में प्रदर्शित इश्क विश्क में शाहिद कपूर ने लीड रोल निभाया था। फिल्म को चर्चा तो खूब मिली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस सफलता खास हासिल नहीं हुई थी। 
 
इश्क विश्क का निर्देशन केन घोष ने किया था और सीक्वल अमी रॉय बनाएंगे। सीक्वल नए चेहरों के साथ बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
शाहिद कपूर ने स्वरा भास्कर के खुले पत्र को कहा बेहूदा