रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Priyanka Chopra talks about action and stunts in Citadel
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (13:54 IST)

मेरी आइब्रो पर निशान सिटाडेल की देन है: प्रियंका चोपड़ा

Priyanka chopra
हाल में प्राइम वीडियो ने सिटाडेल का ट्रेलर जारी किया, जो कि अमेज़न स्टूडियो और रुसो ब्रदर्स के एजीबीओ की एक ग्लोबल स्पाई सीरीज है। इस ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है और जबरदस्त एक्शन और ब्रेथ-टेकिंग विजुअल्स से सभी को हैरान किया है। इस सीरीज के धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान देसी गर्ल ने भी शानदार स्टंट किए, जिसने इसे उनके लिए एक यादगार अनुभव बना दिया।
 
इन स्टंट को परफॉर्म करने के बाद प्राउड फील कर रहीं लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा, "मेरी आइब्रोज पर एक निशान है और वह सिटाडेल के सौजन्य से है। मैं इसे अब कवर भी नहीं करती और ये स्टंट कमाल के थे। मुझे लगता है कि जो और एंथोनी अपने प्रदर्शनों की सूची के साथ सबसे अविश्वसनीय स्टंट टीम को शो में लाए। उन्होंने इस बिजनेस में बेस्ट के साथ काम किया है। हमारी स्टंट टीम अविश्वसनीय थी।'' 
 
प्रियंका ने यह भी कहा कि कहानी स्टंट के साथ गहराई से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा, "इन विशाल एक्शन सीन्स के बारे में रोमांचक बात यह है कि ये ड्रामा और स्टोरीटेलिंग से भरे हैं। हमें इन किरदारों के बारे में बहुत कुछ देखने को मिलता है, वे कैसे शारीरिक रूप से बातचीत करते हैं, न केवल अच्छे एक्शन सीक्वेंस बल्कि उनमें फुल ऑन ड्रामा है, इसलिए सभी स्टंट में एक तरह की कहानी है।'' 
 
प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ इस ग्लोबल सीरीज में रिचर्ड मैडेन, स्टेनली टुकी और लेस्ली मैनविल शामिल हैं। रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ और शो रनर डेविड वील द्वारा एक्जीक्यूटिव निर्मित सिटाडेल 28 अप्रैल से विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर 240 देशों और क्षेत्रों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़ें
भीड़ की कहानी में ईमानदारी और करुणा: अनुभव सिन्हा, ट्रेलर हुआ रिलीज