सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priya datt on sanjay datt biopic sanju
Written By

संजू के ट्रेलर पर बहन प्रिया दत्त का रिएक्शन

संजू के ट्रेलर पर बहन प्रिया दत्त का रिएक्शन - priya datt on sanjay datt biopic sanju
फिल्म 'संजू' का आखिरकार ट्रेलर रिलीज़ हो ही गया है। ट्रेलर की जबर्दस्त तारीफ भी हुई है। फिल्म में रणबीर कपूर के काम को उनके अब तक के कामों से बेहतर बताया जा रहा है। संजय दत्त के फैंस के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है। 
 
संजय दत्त की इस बायोपिक 'संजू' में उनकी ज़िंदगी के बारे में हर खुलासे किए गए हैं। संजय के गलत कामों से लेकर उनके अच्छे जीवन तक, फिल्म में हर तरह की परिस्थिती खुलकर दिखाई गई। ट्रेलर पर दर्शकों की जबर्दस्त प्रतिक्रिया है। साथ ही संजय दत्त के परिवार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हाल ही में संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने बायोपिक के बारे में अपनी फीलिंग्स शेयर की। 
 
हाल ही में प्रिया दत्त ने इस फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि वे फिल्म में रणबीर कपूर के काम से कितनी प्रभावित हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी उनके भैया की 100 प्रतिशत एक्टिंग नहीं कर सकता है। लेकिन रणबीर को संजय दत्त को रूप में स्क्रीन पर दिखाने में फिल्म कामयाब रही। बायोपिक बनाने के लिए संजय दत्त के परिवार से बहुत सहयोग लेना पड़ा जिसके लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी ने काफी मेहनत की। 
 
प्रिया दत्त ने यह भी बताया कि क्यों उन्हें राजकुमार हिरानी और उनके विज़न पर इतना भरोसा है। उनके अनुसार राजकुमार बहुत टैक्टफुल होते हैं जब बात कैमरे पर इमोशंस दिखाने की होती है। उन्हें पता है कि किस स्थिती को कैसे पेश करना है। प्रिया ने फिल्म के सबसे प्रभावशाली सीन के बारे में भी बताया। प्रिया को वे सभी सीन पसंद आए जिसमें सुनील दत्त उर्फ ​​परेश रावल और संजय उर्फ रणबीर कपूर के रिश्ते को दर्शाया गया है। 
ये भी पढ़ें
करण जौहर ने खोला 'कलंक' को लेकर एक बड़ा सरप्राईज़