शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prem chopra reminisces about his life in Lahore during the pre Independence days
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (16:41 IST)

प्रेम चोपड़ा को आई आजादी से पहले के लाहौर की याद, कही यह बात

प्रेम चोपड़ा को आई आजादी से पहले के लाहौर की याद, कही यह बात - prem chopra reminisces about his life in Lahore during the pre Independence days
भारत के लोगों के लिए पार्टीशन यानी कि 'विभाजन' एक ऐसा शब्द है, जो अब भी उनके ज़ेहन में कुछ मीठी और कुछ कड़वी यादें ताजा कर देता है। जहां बड़े बुजुर्गों को देश के विभाजन से पहले के दिन अच्छी तरह याद हैं, वहीं 1947 के इस बंटवारे से सदमे और तबाही का मंजर भी जुड़ा है।

 
इससे सही मायनों में समझ आता है कि बंटवारे के दौर की क्या कीमत चुकानी पड़ी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का आगामी शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' 1947 के लाहौर यानी भारत के बंटवारे से पहले की कहानी है। यह तीन जवान लड़कियों- अमृत, वाश्मा और राधा के सपनों और प्यार की कहानी है, जिन्होंने अपनी उम्मीदों और अरमानों को सहेजने का साहस किया, जबकि उनके आसपास की दुनिया विभाजन के नाम पर बिखर रही थी।
 
इस शो के प्रोमोज को अब तक दर्शकों का बहुत प्यार मिला और अब इसे एक नया प्रशंसक मिल गया है। वैसे वरिष्ठ एक्टर प्रेम चोपड़ा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। यह मशहूर एक्टर चार दशक से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। श्री चोपड़ा का जन्म भी लाहौर में हुआ था और उन्होंने विभाजन और आजादी के दिनों को जिया है, तो ऐसे में उन्होंने भी उन दिनों की अपनी निजी यादें साझा कीं।
 
उस दौर को याद करते हुए एक्टर प्रेम चोपड़ा ने कहा, क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, मुझे अपने बचपन की यादों में ले जाता है। यह मुझे खुशी और बीती बातों से भर देता है। मेरा परिवार लाहौर में रहता था, तो मुझे याद है हम लोग अपने पड़ोस में स्थित अनारकली बाजार जाते थे, जहां हम लोग चाट खाते थे और पतंगों से खेलते थे। मेरी मां हम सभी के लिए जायकेदार खाना बनाती थीं। 
 
उन्होंने कहा, मैं एक संयुक्त परिवार में रहता था और चूंकि मेरे दादाजी के तीन बेटे थे, तो उन्होंने एक बिल्डिंग में हर बेटे को एक फ्लोर दे रखा था, ताकि सारा परिवार हमेशा साथ रहे। क्यों उत्थे दिल छोड़ आए देखना उन यादों की गलियों में खो जाने के जैसा है। मैं इस शो की पूरी टीम को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें
सोनू सूद को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत, अवैध निर्माण केस में बीएमसी ही करेगी फैसला