• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Pratyusha Banerjee, Balika Vadhu, Rahul Singh
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 मई 2016 (14:54 IST)

अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में गई प्रत्यूषा की जान!

प्रत्यूषा बैनर्जी
प्रत्यूषा बैनर्जी की जिस दिन मौत हुई उस दिन एक अप्रैल था और इस दिन को 'अप्रैल फूल दिवस' के रूप में भी जाना जाता है। संभव है कि प्रत्यूषा अपने प्रेमी राहुल राज को अप्रैल फूल बनाने की कोशिश कर रही हो और हादसे में उनकी जान चली गई हो। बात गौर के काबिल है। 
किसने कही ये बात... अगले पेज पर 
 

पुलिस के सामने यह बात जैज़ नामक अभिनेत्री और प्रत्यूषा की दोस्त ने बताई है। एक इंटरव्यू में जैज़ ने बताया कि प्रत्यूषा की मौत वाले दिन वह सुबह तक प्रत्यूषा के साथ थी। उसके अनुसार प्रत्यूषा बहुत मजबूत लड़की थी और आत्महत्या करने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी। वह अपनी होने वाली शादी को लेकर खुश थी। 
सुबह तक थी जैज प्रत्यूषा के साथ... अगले पेज पर

जैज़ के मुताबिक वह एक अप्रैल की सुबह सात बजे तक प्रत्यूषा के साथ थी। इस दौरान उन्होंने बातें की, डांस किया और संगीत सुना। इसके बाद जैज़ अपने घर चली गई और प्रत्यूषा के साथ मजेदार समय बिताने के लिए उसने प्रत्यूषा को मैसेज भी भेजा। संभव है कि वह राहुल के साथ मजाक कर रही हो और दुर्घटनावश उसकी जान चली गई हो। 
राहुल को देने वाली थी सरप्राइज... अगले पेज पर

जैज़ के मुताबिक राहुल के लिए प्रत्यूषा सरप्राइज की योजना भी बना रही थी। यदि वह नाखुश होती तो मरने के पहले नोट छोड़ कर जाती। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने पूरी की कैंसर पीड़ित लड़की की इच्छा