• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Amitabh Bachchan, Hardika, Big B
Written By

अमिताभ बच्चन ने पूरी की कैंसर पीड़ित लड़की की इच्छा

अमिताभ बच्चन ने पूरी की कैंसर पीड़ित लड़की की इच्छा - Amitabh Bachchan, Hardika, Big B
महानायक अमिताभ बच्चन ने कैंसर पीड़ित एक लड़की का जन्मदिन उसके साथ मनाकर उसके सपने को पूरा किया। हार्दिका ने इच्छा जताई थी कि वह अपने जन्मदिन का केक अपने पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में ही काटेगी।
 
अमिताभ ने हार्दिका का जन्मदिन मनाने की तस्वीरें अपने ब्लॉग पर पोस्ट की हैं और उसके साथ हुई मुलाकात का विस्तृत ब्योरा भी साझा किया है।
 
उन्होंने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘एक लड़की हार्दिका कैंसर से ग्रस्त है और उसे मुझसे से मिलने की इच्छा थी। वह सुंदर एवं विनम्र है और एक ऑक्सीजन कंटेरनर के साथ इधर-उधर जाती है। दर्द एवं खोई हुई आशा के भोलेपन का सामना करना सबसे अधिक मुश्किल है।’’ 
 
अभिनेता ने आगे लिखा, ‘‘लेकिन बड़ी बात यह है कि एक मनोकामना पूरी हुई है, एक इच्छा पूरी हुई है और उसके जीवन में एक विशेष दिन में मुस्कान आई है। उसका जन्मदिन उस पल को हमेशा के लिए शाश्वत बनाता है। मैं उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ अमिताभ ने लड़की को एक गुलदस्ता भी दिया।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : एग्जाम और ब्रेकफास्ट...