रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pratyush dhiman and sana khans song aziyat released
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 नवंबर 2021 (18:03 IST)

प्रत्यूष धीमान और सना खान का गाना 'अजियत' हुआ रिलीज

प्रत्यूष धीमान और सना खान का गाना 'अजियत' हुआ रिलीज - pratyush dhiman and sana khans song aziyat released
प्रत्यूष धीमान और सना खान अभिनीत दिल को छू जानेवाला गाना 'अजियत' रिलीज़ हो गया है। राजन बीर निर्देशित, गाना 'अजियत' एक ऐसी जोड़ी की कहानी कहता है जो अलग हो जाते हैं। 

 
इस गाने के बारे में बात करते हुए प्रत्यूष धीमान ने कहा, अजियत एक ऐसा गाना है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। यह गीत उन सभी जोड़ों को समर्पित है, जिन्हें अपने प्रियजनों से अलग होना पड़ा था। गाने के बोल एक रिश्ते से निकल रहे प्यार के दर्द को बयां करता है। 
 
उन्होंने कहा, इस गाने को इस तरह से लिखा गया है कि यह आज की पीढ़ी के युवा जोड़ियों से रिलेट करता है। अजियत की रिलीज़ के साथ, मैं ये आशा करता हूं कि प्यार में आपके जितने भी झगड़े हैं, आप उससे उभर पाएं। मुझे इस गाने के प्रति श्रोताओं की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है।
 
देसी म्यूजिक फैक्ट्री के संस्थापक और सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा, अजियत एक रूहानी गाना है जो जुदाई के लम्हों को दिखलाता है। इस गाने में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें सना खान है, जो एक निडर और स्वतंत्र लड़की है और हमेशा खुद के लिए खड़ी होती हैं। यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि यह उभरते हुए कलाकारों को एक मंच प्रदान कर रहा हैं। आप 'अज़ियत' को प्ले डीएमएफ के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान के फैंस ने 'अंतिम' की स्क्रीनिंग के वक्त थिएटर में की आतिशबाजी, भाईजान ने की यह अपील