नितेश तिवारी की बिग बजट 'रामायण' में प्रभास निभाएंगे रावण का किरदार!
बॉलीवुड की दमदार फिल्म 'दंगल' और 'छिछोरे के बाद अब निर्देशक नितेश तिवारी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। दरअसल, नितेश तिवारी 'रामायण' पर तीन हिस्सों में मैराथन फीचर सीरीज बनाने की तैयारी में लग गए हैं।
इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। रिपोर्ट्स हैं कि रितिक रोशन को राम और दीपिका पादुकोण को सीता के रोल में कास्ट करने की प्लानिंग है। इस बीच खबरें हैं कि साउथ सुपरस्टार प्रभास को रावण का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया गया है।
खबरों के अनुसार इस प्रोजेक्ट के जुडे एक सूत्र ने बताया कि निर्माताओं ने फिल्म के लिए 600 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है, जो कि भारतीय फिल्मों में अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म होगी। यह फिल्म पूरे भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
इसलिए फिल्म की टीम चाहती है कि 'बाहुबली' स्टार प्रभास 'रामायण' में रावण का किरदार निभाएं। क्योंकि टीम को लगता है कि वह 'रावण' का किरदार काफी अच्छे से निभा सकते हैं। 'राम' और 'सीता' के तौर पर रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ प्रभास की कास्टिंग काफी बेहतर होगी।
इस फिल्म को मधु मांटेना प्रोड्यूस कर रहे हैं। खबरों की माने तो ये इंडिया में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है। इसका बजट लगभग 600 करोड़ तक हो सकता है।