शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pankaj tripathi part of the sequel of akshay kumar film oh my god
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 जून 2021 (15:36 IST)

'ओह माय गॉड 2' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी!

Akshay Kumar
साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। वहीं अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। 

 
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग इस साल मई-जून में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू हो सकती है। वहीं फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। 
 
खबरों के अनुसार, इस बार परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर पंकज से काफी समय से चर्चा चल रही थी और अब सब कुछ फाइनल हो चुका है।
 
फिल्म की टीम इन दिनों प्री-प्रोडक्शन के काम में जुटी है। टीम शूट की लोकेशन और किस शहर में सेट लगाना है इसकी प्लानिंग कर रही है। इस फिल्म का निर्माण अश्विन वर्दे करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस : सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी की बढ़ी मुश्‍किलें, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया