शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. no proof of murder against Rhea Chakraborty, but evident that Sushant Singh Rajputs family lied: Swara Bhasker
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (13:54 IST)

रिया के बचाव में बोलीं स्वरा भास्कर- हत्या का सबूत नहीं, लेकिन अब जगजाहिर है कि सुशांत के परिवार ने बोला ‘झूठ’

रिया के बचाव में बोलीं स्वरा भास्कर- हत्या का सबूत नहीं, लेकिन अब जगजाहिर है कि सुशांत के परिवार ने बोला ‘झूठ’ - no proof of murder against Rhea Chakraborty, but evident that Sushant Singh Rajputs family lied: Swara Bhasker
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती मुख्य आरोपी हैं। हालांकि, तीन महीने बाद भी रिया के खिलाफ कुछ भी ठोस साबित नहीं हो पाया है। बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स अब खुलकर रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिया के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल की तुलना 17वीं शताब्दी के सेलम विच ट्रायल से कर दी।

‘फ्लेश’ एक्ट्रेस स्वरा ने यह भी कहा कि सुशांत के पिता द्वारा रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद नेपोटिज्म के मुद्दे पर शुरू हुई बहस अब रिया के इर्द-गिर्द ही रह गई है। स्वरा ने कहा कि यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि सुशांत की हत्या हुई, लेकिन सबूत यह जरूर बताते हैं कि सुशांत के परिवार ने झूठ बोला था।



यह पहली बार नहीं है जब स्वरा, रिया के समर्थन में सामने आई हैं। इससे पहले स्वरा ने 10 अगस्त को ट्वीट किया था, “रिया एक अजीबो-गरीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार हैं, जिसकी अगुवाई एक भीड़तंत्र से हो रही है। उम्मीद करती हूं कि सम्माननीय सुप्रीम कोर्ट इस पर ध्यान देगी और फर्जी न्यूज फैलाने वालों और साजिशों की कहानियां बनाने वालों पर रोक लगेगी। कानून को तय करने दीजिए।”
 

सुशांत मामले में सीबीआई के साथ-साथ एनसीबी और ईडी भी जांच में शामिल हैं। उधर, सोमवार को रिया की शिकायत के बाद ब्रांदा पुलिस स्टेशन ने दिवंगत एक्टर  की दो बहनों प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और एक डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन सभी पर रिया ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने और धोखा देने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें
10 बार दिशा पटानी ने अपनी हॉटनेस से तापमान बढ़ाया