• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nawazuddin shakes a leg onscreen for the first time for Sohail Khan's ‘Freaky Ali’
Written By

फ्रीकी अली... पहली बार में ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कमाल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी कितने उम्दा एक्टर हैं ये कहने की जरूरत नहीं है। उनकी अदाकारी की कई फिल्में हैं जिनमें उन्होंने अपने अभिनय के रंग बिखेरे हैं। नौ सितम्बर को नवाजुद्दीन की 'फ्रीकी अली' रिलीज हो रही है। आमतौर पर डार्क किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन इस फिल्म में कॉमेडी करते नजर आएंगे। 
फ्रीकी अली में नवाजुद्दीन ने कई ऐसी चीजें की हैं जो अपने करियर में पहले कभी नहीं की। पहली बार वे पूरी फिल्म में कॉमेडी करते नजर आएंगे। फिल्म में वह गोल्फर बने हैं और इसके लिए उन्होंने गोल्फ सीखा है। 
 
यही नहीं नवाजुद्दीन पहली पार सिल्वर स्क्रीन पर थिरकते नजर आएंगे। हाल ही में 'दिन में करेंगे जगराता' गाना रिलीज हुआ है और पॉवरहाउस एक्टर नवाजुद्दीन इस डांस नंबर की बीट्स पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। नवाजुद्दीन के डांसिंग अवतार को देख सभी दंग हैं। 
 
सलमान खान द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन सोहेल खान ने किया है। फिल्म में नवाज के साथ एमी जैक्सन और अरबाज खान की भी महत्वपूर्ण भूकिाएं हैं। 
ये भी पढ़ें
कोई हीरोइन इस 'खान' के साथ फिल्म करने को नहीं तैयार