मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nargis fakhri accepts her relationship with uday chopra
Written By
Last Modified: रविवार, 12 सितम्बर 2021 (16:48 IST)

उदय चोपड़ा संग 5 साल तक रिलेशनशिप में थीं नरगिस फाखरी, बोलीं- मुझे इसका अफसोस है कि...

उदय चोपड़ा संग 5 साल तक रिलेशनशिप में थीं नरगिस फाखरी, बोलीं- मुझे इसका अफसोस है कि... - nargis fakhri accepts her relationship with uday chopra
बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर किसी न किसी सितारे की अफेयर्स या ब्रेकअप की खबरें सामने आती रहती हैं। कुछ सेलेब्स जहां अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात करते हैं तो कुछ इसे प्राइवेट रखना पसंद करते हैं।

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने हाल ही में कबूल किया कि वह एक्टर-निर्माता उदय चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप में थे। नरगिस 5 साल तक उदय चोपड़ा के साथ रिलेशन में थीं। लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते की बात नहीं स्वीकारी थी। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान नरगिस फाखरी ने कहा, उदय और मैंने 5 साल तक डेट किया और वो मुझे इंडिया में मिले सबसे खूबसूरत इंसान थे। मैं शायद पब्लि‍कली इस बात को कभी नहीं बताती क्योकि लोगों ने मुझे अपने रिश्ते को छुपाने लिए कहा था।
 
उन्होंने कहा, मुझे इसका अफसोस है क्योंकि मुझे पहाड़ की चोटियों से चिल्लाना चाहिए था कि मैं इतनी खूबसूरत आत्मा के साथ हूं। इंटरनेट और सोशल मीडिया बहुत नकली है और वहां के लोगों को पता नहीं चलेगा कि सच्चाई क्या है। अक्सर हम कुछ ऐसे लोगों को अपनी प्रेरणा समझ बैठते हैं जो बंद दरवाजों के पीछे वास्तव में बुरे होते हैं।
 
बता दें कि नरगिस और उदय चोपड़ा के डेटिंग की खबरें साल 2014 में आई थीं। लेकिन दोनों ने हर बार इससे इनकार किया। एक इंटरव्यू के दौरान नरगिस ने कहा था, उदय और मैं एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। लेकिन वो हमेशा मेरे जीवन का हिस्सा रहेंगे।
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss OTT : घर में एंट्री करेंगे वरुण सूद, लेडी लव दिव्या अग्रवाल को देंगे सरप्राइज