सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nagesh Kukunoor, Nimrat Kaur, Web Series
Written By

निमरत कौर करेंगी वेब सीरिज़

निमरत कौर करेंगी वेब सीरिज़ - Nagesh Kukunoor, Nimrat Kaur, Web Series
बॉलीवुड के फिल्मकार नागेश कुकनूर अपनी आने वाली वेब सीरीज को लेकर उत्साहित हैं। नागेश अभिनेत्री निमरत कौर को लेकर एक वेब सीरीज बनाने वाले हैं। सीरीज सेना की पृठभूमि पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। सीरिज की शूटिंग जनवरी 2017 से शुरू होगी। नागेश कुकूनूर का कहना है कि वह वेब सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हैं।
नागेश ने कहा "यह काल्पनिक कहानी भारतीय सेना के ईद-गिर्द बुनी गई है। फिलहाल टुकडों को जोड़ा जा रहा है। यह फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। आशा करता हूं कि जनवरी में शूटिंग शुरू हो जाएगी।"
 
बताया जाता है कि निमरत कौर वेब सीरीज में एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी।(वार्ता)