एमटीवी 'लव स्कूल' फेम जगनूर अनेजा का निधन, मिस्र में आया हार्ट अटैक
मनोरंजन जगत से बीते कुछ महीनों से कई दुखद खबरें सामने आ रहीं हैं। बीते दिनों दिनों बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। फैंस उनके निधन के गम से अभी उबर भी नहीं पाए हैं कि एक और सेलेब्स ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
दरअसल एमटीवी लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ है। जगनूर अनेजा इन दिनों मिस्र में छुट्टियां मना रहे थे और वहीं अचानक हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
जगनूर अनेजा के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। जगनूर अनेजा ने एमटीवी लव स्कूल सीजन 1 और 2 में अपनी गर्लफ्रेंड मनीषा के साथ हिस्सा लिया था।