गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. mouni roy to star opposite nawazuddin siddiqui in the movie bole chudiyan
Written By

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी मौनी रॉय

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी मौनी रॉय - mouni roy to star opposite nawazuddin siddiqui in the movie bole chudiyan
बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हर एक्‍ट्रेस काम करना चाहती है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्‍म 'बोले चूड़ियां' में लीड एक्‍ट्रेस को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी। पहले इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्‍हा और श्रद्धा कपूर का नाम सामने आया था।
 
 
लेकिन अब इसके लिए मौनी रॉय का नाम फाइनल हुआ है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की डायरेक्‍शनल डेब्‍यू फिल्म 'बोले चूड़ियां' में मौनी रॉय नवाजुद्दीन के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि हाल ही में उन्‍होंने इस फिल्‍म को साइन किया है।
 
मौनी रॉय ने कहा, मुझे अपनी किस्‍मत पर भरोसा ही नहीं हो रहा था। लेकिन मैं काफी एक्‍साइटेड हूं कि मैं एक शानदार एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने जा रही हूं। इतने बड़े एक्‍टर के साथ काम करने को लेकर थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन यकीन है कि उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मेरी कोशिश है कि मैं फिल्‍म की टीम का जो मुझपर भरोसा है, उस पर खरी उतरूं।
 
फिल्‍म में अपनी भूमिका के बारे में मौनी ने बताया कि जैसे ही उन्‍होंने फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पढ़ी तो फिल्‍म के किरदार से उन्‍हें प्‍यार हो गया। बेहतरीन कहानी है। ज्‍यादा तो नहीं बता सकती लेकिन इतना कहुंगी कि यह कहानी एक ऐसी लड़की की है जो कभी ट्रैक्‍टर की सवारी करती है तो कभी सपनों के जैसी डांस करती नजर आती है। इस किरदार को करना एक अच्‍छा अनुभव होगा। मौनी ने कहा कि इस फिल्‍म को लेकर वह काफी उत्‍सुक हैं। खासतौर पर अपनी भूमिका को लेकर। उन्‍होंने कहा वह पहली बार इस तरह के रोल में नजर आएंगी।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह भी मौनी के साथ काम करने को लेकर एक्‍साइटेड हैं। वह काफी टैलंटेड हैं। इसके अलावा वह अपने काम में एक्‍स्‍पेरिमेंट करती भी नजर आती हैं। फिल्‍म में लीडिंग रोल के लिए वह बिल्‍कुल परफेक्‍ट हैं।
 
टीवी की दुनिया में नाम कमा चुकी मौनी ने पिछले साल ही अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के जरिए फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री मारी थी। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही मौनी निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र को साइन कर चुकी थी। इसके अलावा मौनी जल्द ही जॉन अब्राहम की फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर और राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली है।
ये भी पढ़ें
मिल्खा सिंह और सुनील गावस्कर ने की फिल्म 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' की जमकर तारीफ