शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Milind Soman shares new pic sporting nose ring and kajal, fans ask are you a part of Akshay Kumar’s Laxmii
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (16:23 IST)

‘आंखों में काजल, नाक में नथ’, मिलिंद सोमन की फोटो देख फैंस ने पूछा- आप भी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’ का हिस्सा हैं?

‘आंखों में काजल, नाक में नथ’, मिलिंद सोमन की फोटो देख फैंस ने पूछा- आप भी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी’ का हिस्सा हैं? - Milind Soman shares new pic sporting nose ring and kajal, fans ask are you a part of Akshay Kumar’s Laxmii
मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में उन्होंने अपने जन्मदिन पर गोवा की बीच पर न्यूड होकर भागते हुए फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी, जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था। उस फोटो को लेकर उनपर केस भी दर्ज हो चुका है। अब 55 वर्षीय एक्टर की ताजा फोटो भी जमकर वायरल हो रही है।

मिलिंद सोमन ने ट्विटर पर मंगलवार को एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो आंख में काजल लगाए, नाक में नथ पहने और चेहरे पर सिंदूर लगाए नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा है- ‘मुंबई के पास स्थित कर्जत में पिछले कुछ दिन बिताए, अब चेन्नई जा रहा हूं। मैं जानता हूं कि ये होली नहीं है। लेकिन जब आपको एक्टिंग करने का मौका मिलता है तो आप वक्त और जगह नहीं पूछते हैं।’



मिलिंद का यह लुक यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और उनमें काफी जिज्ञासा भी पैदा कर रहा है। यूजर उनसे कमेंट करके पूछ रहे हैं कि आखिर वह इस फोटो के जरिए क्या बताना चाहते हैं। वहीं, कुछ यूजर्स उनके लुक की तुलना हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लक्ष्मी’ में अक्षय कुमार से कर रहे हैं। एक यूजर ने पुछा- क्या आप लक्ष्मी में कोई रोल निभा रहे हैं?
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' Disney+Hotstar VIP पर बनी बिगेस्ट ओपनर