गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mallika sherawat declined bigg boss ott offer
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (15:01 IST)

मल्लिका शेरावत ने फिर ठुकराया 'बिग बॉस' का ऑफर!

मल्लिका शेरावत ने फिर ठुकराया 'बिग बॉस' का ऑफर! - mallika sherawat declined bigg boss ott offer
रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' का जल्द आगाज होने जा रहा है। इस बार यह शो पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर शुरू होगा, जिसे 'बिग बॉस ओटीटी' नाम दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस शो को करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे। यह शो 6 हफ्तों तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट होगा।

 
वहीं अब शो में हिस्सा लेने वाले सेलेब्रिटीज के नामों को लेकर भी चर्चा होने लगी है। कई सितारों के नाम बिग बॉस ओटीटी में पार्टिसिपेट करने के लिए सामने आ रहे है। इन्हीं में से एक नाम बॉलीवुड की हॉट अदाकारा मल्लिका शेरावत का भी है।
 
खबर आ रही है कि बिग बॉस के मेकर्स मल्लिका शेरावत को शो में हिस्सा लेने के लिए अप्रोच किया है। बताया जा रहा है कि मल्लिका को शो में 6 हफ्ते तक रुकना था और उन्हें बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनना था। बिग बॉस के घर में उनके पास स्पेशल पावर्स भी होती। 
 
ताजा खबरों की माने तो मल्लिका शेरावत ने इस शो का हिस्सा बनने से साफ इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि मल्लिका शो तो करना चाहती थीं लेकिन वह शो की कंटेस्टेंट नहीं बनना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने शो करने से मना कर दिया।
 
यह पहली बार नहीं है जब मल्लिका शेरावत ने बिग बॉस का ऑफर ठुकराया हो। इससे पहले उन्हें बिग बॉस 13 के लिए अप्रोच किया गया था। उन्हें घर की मालकिन के तौर पर शो में एंट्री लेने के लिए न्योता दिया गया था। मल्लिका के इनकार के बाद मेकर्स ने शो में अमीषा पटेल को घर की मालकिन बनाया था।
 
बता दें कि बिग बॉस के पहले छह हफ्ते वूट पर दिखाए जाएंगे, इसके बाद यह शो टेलीविजन की ओर रुख करेगा। खबरों के अनुसार शो जब टीवी पर प्रसारित किया जाने वाला होगा उस दौरान इस शो में से 8 कंटेस्टेंट को एविक्ट किया जाएगा और सिर्फ 4 कंटेस्टेंट को टीवी के शो में एंट्री मिलेगी। हर एविक्शन के बाद इस शो में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री भी होगी।
 
ये भी पढ़ें
'शेरशाह' का पहला गाना 'रातां लम्बियां' हुआ रिलीज, दिखी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शानदार केमिस्ट्री